गोरखपुर में नई व्यवस्था आज से लागू , अब सिर्फ कंटेनमेंट जोन में प्रतिबंध, देखे लिस्ट

गोरखपुर : गोरखपुर जिले मे लगभग पिछ्ले दो महिने चल रहे थानावार लाकडाउन को आज यानि 17 अगस्त से हटा दिया गया है, अब गोरखपुर में थानावर पाबंदी को हटाकर कंटेनमेंट जोन के अनुसार ही पाबंदी लगाई जाएगी।

बता दे कि गोरखपुर जिले मे कुल 343 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, इन क्षेत्रों में 100 मीटर का दायरा पूरी तरह से सील रहेगा।

यहां से लोगों को बाहर निकलने पर भी पाबंदी रहेगी। सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं के लिए ही लोग बाहर निकल सकेंगे। सभी कंटेनमेंट जोन के लिए जिलाधिकारी ने एक एक एसआई की तैनाती की है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

गोरखपुर मे नई व्यवस्था लागू करने के लिए जिले को तीन हिस्से में बांटा गया है। जिसमे एक नगर, दूसरा उत्तरी और तीसरा दक्षिणी जोन होगा। इन तीनों क्षेत्रों के एक-एक वरिष्ठ अधिकारी को नामित किया गया है जो प्रतिदिन यहा की मॉनीटरिंग करेंगे। कंटेनमेंट जोड़ने या पाबंदी हटाने के लिए जोन के सम्बंधित अफसर ही अब निर्णय लेंगे।

  • कैंट – 32
  • रामगढ़ – 15
  • खोराबार – 15
  • कोतवाली – 25
  • तिवारीपुर – 15
  • राजघाट – 14
  • गोरखनाथ – 43
  • शाहपुर – 35
  • गुलरिहा – 16
  • चिलुआताल – 14
  • पिपराइच – 17

कंटेनमेंट जोन में जितने भी संदिग्ध होंगे सभी की जांच की जाएगी। इसके साथ ही उस क्षेत्र में बुजुर्गों की जानकारी भी जुटाई जाएगी ताकि किसी भी इमरजेंसी में चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराई जा सके। थानावार पाबंदी सिस्टम को खत्म कर दिया गया है। कंटेनमेंट जोन के हिसाब से पाबंदी लगाई गई है। अभी 343 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। सभी जोन में एक-एक एसआई तैनात किए गए हैं।

 – के. विजयेन्द्र पाण्डियन, डीएम। 

Gorakhpur News

Gorakhpur

गोरखपुर न्यूज़

Leave a Comment

Whatsapp Channel
Telegram channel