गोरखपुर : 8 सितम्बर मंगलवार को आयी जांच रिपोर्ट मे जिले मे 244 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये है ।
अब तक कुल मामले : 11555
इलाज के बाद डिस्चार्ज + होम आइसोलेशन ओबर : 8395
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
एक्टिव मरीजों की संख्या : 3012
24 घंटो मे मौत – 02
गोरखपुर रीजनल न्यूज़ के प्रमुख सम्पादक हैं, इन्होने अपना ग्रेजुएशन BCA (IT) से किया, इसके साथ ही वे MBA (Business Analytics) से पोस्ट ग्रेजुएट भी है, 2017 से अब तक वे इस पोर्टल पर फाउंटर और सम्पादक के रुप में कार्यरत है। यह गोरखपुर मंडल के सभी जिलो का लोकप्रिय न्यूज़ साइट है । जहा प्रतिदिन लाखो लोग साइट पर विजिट करते है ।