गोरखपुर से मुंबई के यात्रियों को राहत, कल से शुरु हो रही ये खास ट्रेने

Prashant Singh

Special Train from Gorakhpur

गोरखपुर से मुंबई की ट्रेनों में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने दादर छोड़ सभी ट्रेनों के संचलन की घोषणा कर दी है। 29 सितम्बर से मुम्बई के लिए पांच ट्रेनें हो जाएंगी।

पहले से एलटीटी, कुशीनगर, अवध, गोदान चल रही है। 29 सितम्बर से पनवेल एक्सप्रेस का भी संचलन शुरू हो जाएगा।

बता दे कि इन ट्रेनो का संचालन 28 सितम्बर से शुरु होने जा रहा है, गोरखपुर से या फिर गोरखपुर के लिए यात्रा करने वाले यात्री काउंटर या irctc website irctc.com से Ticket Book कर सकते हैं।

डिटेल मे जाने ट्रेनो का समय

Whatsapp Channel
Telegram channel

05063 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल 28 सितंबर से प्रत्येक सोमवार को सुबह 5.30 बजे रवाना होगी। आनंदनगर, बढ़नी, गोंडा, लखनऊ के रास्ते दूसरे दिन शाम को 4.00 बजे एलटीटी पहुंचेगी।

05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल 29 सितंबर से प्रत्येक मंगलवार को शाम 5.50 बजे से रवाना होगी। कल्याण, झांसी, कानपुर, लखनऊ, गोंडा, बढ़नी के रास्ते तीसरे दिन सुबह 4.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

05065 गोरखपुर-पनवेल स्पेशल 29 सितंबर से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 5.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन आनंदनगर, गोंडा, लखनऊ के रास्ते दूसरे दिन शाम 4.20 बजे पनवेल पहुंचेगी।

05066 पनवेल-गोरखपुर स्पेशल 30 सितंबर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को शाम 5.50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कल्याण, झांसी, कानपुर, लखनऊ, गोंडा और बढ़नी होते हुए तीसरे दिन सुबह 4.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

05067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 30 सितंबर से प्रत्येक बुधवार को सुबह 5.30 बजे से रवाना होगी। यह ट्रेन आनंदनगर, बढ़नी, गोंडा, लखनऊ के रास्ते दूसरे दिन रात 7.10 बजे बांद्रा पहुंचेगी।

05068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल दो अक्टूबर से प्रत्येक शुक्रवार को रात 12.20 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन भुसावल, झांसी, कानपुर, लखनऊ के रास्ते दूसरे दिन शाम 5.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment