गोरखपुर : गोरखपुर में विधान परिषद सचिवालय के समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के लिए भटहट के बरगदही स्थित गुलाबी देवी इंटर कालेज में आये हुए छात्रो ने जमकर हंगामा शुरु कर दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा शुरू होने के तय समय के एक घंटे बाद तक पेपर नहीं दिया गया, इसके बाद परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों ने पेपर आउट होने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया।
सुचना पाकर गोरखपुर डीएम के. विजयेंद्र पांडियन और एसएसपी जोगेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और मामले का जानकारी लिए । इसके बाद उन्होने विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव से बात कर परीक्षा निरस्त करने का एलान कर दिया है।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
बता दे कि संबंधित परीक्षा केंद्र समेत जिले के सभी 14 केंद्रों पर परीक्षा निरस्त कर दी गई है,अब दोबारा परीक्षा होगी। डीएम द्वारा परीक्षा निरस्त होने की बात सुनने के बाद परिक्षार्थियों का हंगामा शांत हुआ।
मीडिया से बात करते समय डीएम ने बताया कि परीक्षा निरस्त कर दी गयी है। इसे दोबारा आयोजित कराया जाएगा। प्रारंभिक पूछताछ और पड़ताल में पता चला है कि परीक्षा में करीब आधे घण्टे बाद पेपर दिया गया। परीक्षा निजी एजेंसी आयोजित करा रही थी। किसी मजिस्ट्रेट की मांग नहीं हुई थी।
उन्होने बताया कि यह केंद्र सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर विवादों में रहा है और ब्लैक लिस्ट किया जा चुका है। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। परीक्षा के लिए यह केंद्र कैसे बनाया गया, उस बात की जांच की जाएगी।
Gorakhpur News
गोरखपुर रीजनल न्यूज़ के प्रमुख सम्पादक हैं, इन्होने अपना ग्रेजुएशन BCA (IT) से किया, इसके साथ ही वे MBA (Business Analytics) से पोस्ट ग्रेजुएट भी है, 2017 से अब तक वे इस पोर्टल पर फाउंटर और सम्पादक के रुप में कार्यरत है। यह गोरखपुर मंडल के सभी जिलो का लोकप्रिय न्यूज़ साइट है । जहा प्रतिदिन लाखो लोग साइट पर विजिट करते है ।