गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर ट्रक और बस मे भिङंत , एक की मौत चार घायल

प्रभात सिंह

Updated on:

Highway Accident gorakhpur

गोरखपुर : गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर ट्रक और बस मे भिङंत हो गया जिसमे देवरिया जिले की एक महिला की मौत हो गयी और कुशीनगर और गोरखपुर लगभग चार लोग घायल हो गये जिनका इलाज चल रहा है ।

यह घटना National Highway पर बुधवार सुबह सिधार्थनगर नेदुला के पास हुई ।

यह घटना तब सुबह करिब साढे सात बजे की है , गोरखपुर की और जा रहे ट्र्क को ओवरटेक करने के चक्कर मे बस ने पिछे से ट्र्क मे ठोक दिया , बस मे बैठी देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के इमिलडीहा गांव की 45 वर्षीय शांति देवी बुरी तरह घायल हो गयी ।

highway%2Baccident%2Bgkp
गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर ट्रक और बस मे भिङंत , एक की मौत चार घायल 5
Whatsapp Channel
Telegram channel

मौके पर मौजुद पुलिस ने सभी घायलो को संयुक्त चिकित्सालय मे भर्ती कराया जहा डाक्टर ने शांति देवी को मृत घोषित कर दिया ।

Highway%2BAccident
गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर ट्रक और बस मे भिङंत , एक की मौत चार घायल 6

चारो घायलो का इलाज अभी चल रहा है , घने कोहरे के बजह से सुबह से कई एक्सिडेंट की खबरे आ रही है , आप सभी से अनुरोध है की कोहरे मे कृप्या धिरे चलने की कोशिश करे ।

इस समय Highway Accident की कई खबर आ रही है आप सभी आराम से वाहन चलाने की कोशिश करे ।

टोल प्लाजा एक्सिडेंट कुशीनगर

 

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment