देवरिया जिले के पिपरा दौला कदम पीएचसी पर तैनात महिला डॉक्टर का फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है । इस मामले के सामने आने के बाद हङकम्प मच गया है ।
कुशीनगर जिले के पडरौना की अंबेडकर नगर निवासी महिला डॉक्टर ने अपने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली ।
वह करीब एक महिने पहले कोरोना की चपेट में आई थीं। महिला डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उन्हे गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था, इलाज के बाद स्वस्थ होने पर वह घर आ गई थीं।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
कोरोना को लेकर लोग उनसे दूरी रखते थे, जिससे वह मानसिक अवसाद से गुजर रही थी। ऐसे में गुरुवार की देर शाम जब डॉक्टर के परिवार के लोग घर से बाहर थे, तब उन्होंने फंदे से लटककर खुदखुशी कर ली ।
महिला डॉक्टर का नाम सविता यादव बताया जा रहा है, पडरौना के अंबेडकर नगर निवासी अंकुर यादव उनके पति है जो कि एमआर हैं और उनकी एक छह साल की बेटी भी है।
इस हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि आत्महत्या उनका खुद का निर्णय है। इसके लिए उनके पति व परिवार को परेशान न किया जाए।
- Rconnect Login & Reliance Salary Slip Download at rconnect.ril.com 2023 | Rconnect Login - November 20, 2023
- Walmart Customer Service Hours 2023: What are the customer service hours at Walmart - November 11, 2023
- Mera Ration App Download: One Nation One Ration Card Features, Benefits - November 11, 2023