गोरखपुर : गोरखपुर शहर मे कोरोना मरीजो की संख्या मे इजाफा को देखते हुई जिन 11 निजी अस्पतालों को कोरोना मरीजों का इलाज करने की अनुमति मिली थी। उनमें से 10 निजी अस्पतालों पर प्रशासन ने मरीजो की भर्ती पर तत्काल रोक लगा दिया है ।
बता दे कि इन सभी अस्पतालों में लेवल-टू के मरीजों के भर्ती होने की सुविधा थी।
स्वास्थ विभाग का कहना है कि इन अस्पतालों में सामान्य व कोविड मरीजों के प्रवेश का एक ही रास्ता है, जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण और ज्यादा फैलने का खतरा हो सकता है । इसकी वजह से प्रशासन ने इस पर तुरंत रोक लगाई है।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
इन अस्पतालो मे से फातिमा अस्पताल को छोड़कर किसी के पास सामान्य व कोविड मरीजों के आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्ते नहीं हैं। इसलिए अभी केवल फातिमा अस्पताल मे ही मरीज भर्ती होंगे। बाकी सभी अस्पतालो पर पूरी तरह से रोक लगाई गयी है।
अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि जल्द ही सामान्य व कोविड मरीजों में प्रवेश व निकास के लिए अलग-अलग रास्तों का इंतजाम करें।
प्रशासन ने पैनेसिया हॉस्पिटल को कोविड अस्पताल बनाने की मंजूरी दे दी है। शुरुआती दौर में 80 बेड कोविड मरीजों के लिए बनाए जाएंगे। जरूरत पड़ने पर उनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़
गोरखपुर रीजनल न्यूज़ के प्रमुख सम्पादक हैं, इन्होने अपना ग्रेजुएशन BCA (IT) से किया, इसके साथ ही वे MBA (Business Analytics) से पोस्ट ग्रेजुएट भी है, 2017 से अब तक वे इस पोर्टल पर फाउंटर और सम्पादक के रुप में कार्यरत है। यह गोरखपुर मंडल के सभी जिलो का लोकप्रिय न्यूज़ साइट है । जहा प्रतिदिन लाखो लोग साइट पर विजिट करते है ।