गोरखपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को शाम 4 बजे के करीब गोरखपुर एयरपोर्ट आएंगे।
बता दे कि वह बिहार मे चुनाव प्रचार से लौटते समय हेलीकाप्टर से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए तैयारियों को लेकर प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर गुरुवार की शाम बैठक की।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
प्रधानमंत्री प्रचार के बाद बिहार के बगहा से हेलीकाप्टर से चलकर गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पीएम के एयरपोर्ट पर आगमन को लेकर गुरुवार की शाम को एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। वहां सेफ हाउस बनाने की भी तैयारी चल रही है।
एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ इस बात पर भी चर्चा हुई कि बिहार से आते समय प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर कहां उतरेगा।
इस बैठक में एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ, सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव और पीडब्ल्यूडी व एयरपोर्ट के अधिकारी मौजूद रहे।
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट की हवाई पट्टी पर 5 मिनट रुकने की सूचना है। बिहार से हेलीकॉप्टर से आयेगे और विमान से दिल्ली को प्रस्थान करेंगे।
Gorakhpur News
गोरखपुर रीजनल न्यूज़ के प्रमुख सम्पादक हैं, इन्होने अपना ग्रेजुएशन BCA (IT) से किया, इसके साथ ही वे MBA (Business Analytics) से पोस्ट ग्रेजुएट भी है, 2017 से अब तक वे इस पोर्टल पर फाउंटर और सम्पादक के रुप में कार्यरत है। यह गोरखपुर मंडल के सभी जिलो का लोकप्रिय न्यूज़ साइट है । जहा प्रतिदिन लाखो लोग साइट पर विजिट करते है ।