गोरखपुर : राणा हॉस्पिटल गोरखपुर ( Rana Hospital Gorakhpur ) पहुंचा कोरोना वैक्सीन, अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होगा ट्रॉयल
ग़ोरखपुर । भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई कोरोना वैक्सीन की 30 डोज ट्रायल के लिए राणा हॉस्पिटल, गोरखपुर में गुरुवार को पहुंच गई है ।
बता दें कि एक महीने पहले आईसीएमआर से सूचना आई थी कि देश के 12 सेंटरों पर इस स्वदेशी वैक्सीन का ट्रायल होगा, उसमें गोरखपुर का राणा हॉस्पिटल ( Rana Hospital ) भी शामिल है। अस्पताल को तभी से वैक्सीन के मिलने का इंतजार था। अब वैक्सीन मिलने के बाद ट्रायल के लिए टीम तैयार की जा रही है ।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि गोरखपुर के राणा हॉस्पिटल मे इस वैक्सीन का ट्रायल अगस्त के पहले सप्ताह से शुरु हो जायेगा ।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के सहयोग से बनाये गये इस वैक्सीन के ट्रायल मे सहयोग के लिए हॉस्पिटल मे वालंटियरों का चयन किया जा रहा है। इसके लिए कुल 50 लोगों की जरूरत है ।
अस्पताल प्रबंधन वालंटियर के लिए विज्ञापन जारी किया है लेकिन अब तक अस्पताल को वालंटियर पूरे नहीं मिले हैं |
वैक्सीन के ट्रायल के लिए स्वस्थ लोगों की जरूरत है। जो लोग कोरोना संक्रमित नही होंगे और न उनके भीतर एंटीबॉडी बनी होगी, उन पर ही वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा। वैक्सीन का डोज लेने के बाद 15 से 18 दिन जहां चाहें रह सकते हैं। इसके बाद उनकी कोरोना जांच कराई जाएगी ।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़
गोरखपुर रीजनल न्यूज़ के प्रमुख सम्पादक हैं, इन्होने अपना ग्रेजुएशन BCA (IT) से किया, इसके साथ ही वे MBA (Business Analytics) से पोस्ट ग्रेजुएट भी है, 2017 से अब तक वे इस पोर्टल पर फाउंटर और सम्पादक के रुप में कार्यरत है। यह गोरखपुर मंडल के सभी जिलो का लोकप्रिय न्यूज़ साइट है । जहा प्रतिदिन लाखो लोग साइट पर विजिट करते है ।