गोरखपुर : गोरखपुर जिले मे इस कोरोना महामारी के दौरान मनमानी करने वालो की अब खैर नही है, गोरखपुर जिला प्रशासन पुरी सख्ती के साथ नियमो का पालन करा रहा है । गोरखपुर डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम शहर में आज यानि 22 जुलाई अस्पतालों की जांच करने निकली थी ।
टीम ने जब रियाज़ आर्थोपेडिक हास्पिटल मोहद्दीपुर का निरीक्षण किया तो वहा बहुत सारी खामिया देखने को मिली । बता दे कि मोहद्दीपुर के इस हॉस्पिटल मे ना तो कोविड हेल्पडेस्क है ना ही हॉस्पिटल मे सेनेटाइजर या फिर किसी तरह के स्क्रीनिंग की कोई व्यवस्था है । हालांकि यह सब नियमो के अनुसार बेहद जरूरी है ।
बता दे कि हॉस्पिटल के मैनेजमेंट द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन तक नही करवाया जा रहा था, यह भी जानकारी मिली थी कि इस अस्पताल ने कोरोना पाजीटिव मरीज को भर्ती किया था तथा प्रशासन को सुचना दिये बिना ही मरीज को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया था । इस हॉस्पिटल का आइसोलेशन वार्ड भी मानको को पुरा नही कर रहा है ।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
रियाज हॉस्पिटल के इन सभी खामियों को देखते हुवे हॉस्पिटल का आपरेशन थिएटर सील कर दिया गया तथा तत्काल प्रभाव से OPD पर रोक लगा दी गई है और अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को जल्द से जल्द डिस्चार्ज कर CMO को सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़
गोरखपुर रीजनल न्यूज़ के प्रमुख सम्पादक हैं, इन्होने अपना ग्रेजुएशन BCA (IT) से किया, इसके साथ ही वे MBA (Business Analytics) से पोस्ट ग्रेजुएट भी है, 2017 से अब तक वे इस पोर्टल पर फाउंटर और सम्पादक के रुप में कार्यरत है। यह गोरखपुर मंडल के सभी जिलो का लोकप्रिय न्यूज़ साइट है । जहा प्रतिदिन लाखो लोग साइट पर विजिट करते है ।