किरायेदारी के विवाद मे चौकी इंचार्ज ने व्यापारी के कर्मचारी को पीटा, एसएसपी ने किया सस्पेंड

गोरखपुर : बेतियाहाता स्थित एक मकान में किराएदारी के विवाद में मकान मालिक के पक्ष में एक तरफा कार्रवाई करते हुए बेतियाहाता चौकी इंचार्ज अमित चतुर्वेदी ने उसी मकान में दूसरे व्यापारी किराएदार के दफ्तर में घुसकर कर्मचारियों को बयान देने का दबाव बनाते हुए बेरहमी से पीट दिया। 

यह पुरा मामला सीसीटीवी मे कैद हो गया था, जब व्यापारी ने इसकी शिकायत एसएसपी जोगेंद्र कुमार से की तो सीसीटीवी फुटेज देखते ही एसएसपी ने बेतियाहाता चौकी इंचार्ज अमित चतुर्वेदी को सस्पेंड कर दिया ।

बता दे कि बेतियाहाता के एक मकान मे महेंद्र कुमार श्रीवास्तव किराएदार हैं। उनका मकान मालिक से कुछ दिन से विवाद चल रहा है।

महेंद्र और मकान मालिक में 15 अक्तूबर को मारपीट हो गई थी, जिसमें पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट, छेड़खानी और जान से मारने की धमकी देने का केस महेंद्र श्रीवास्तव और उनके बेटे के खिलाफ दर्ज किया था। साथ ही पिता-पुत्र की गिरफ्तारी कर पुलिस ने जेल भी भेज दिया था ।

मिली जानकारी के अनुसार 17 अक्तूबर को चौकी इंचार्ज अमित चतुर्वेदी व्यापारी के दफ्तर पहुच गये और वहा मौजुद दो कर्मचारियो पर छेड़खानी का बयान देने का दबाव बनाने लगे।

जब दोनों ने कहा कि उन्हे इस मामले की जानकारी नही है तो चौकी इंचार्ज ने दोनों की पिटाई शुरू कर दी। जब यह मामला एसएसपी तक पहुचा तो उन्होने तत्काल सस्पेंड करते हुए जांच का आदेश दे दिया ।

Gorakhpur News

Leave a Comment