गोरखपुर : गोरखपुर जिले मे खजनी – गोरखपुर रोड पर एक नशे मे धुत ट्रेक्टर ड्राइवर ने 5 साल के बच्चे को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी ।
इस हादसे मे बच्चे की मौके पर मौत हो गयी जिससे गाव वालो ने गुस्से मे रोड को जाम कर हंगामा शुरु कर दिया । मौके पर पहुचे पुलिस अधिकारियो ने लोगो को किसी तरह मना कर रोड से जाम हटवाया ।
मिली जानकारी के अनुसार बच्चे का नाम हिमांशु कनौजिया और उम्र 5 साल बतायी गयी है , वह कक्षा एक का छात्र था और प्राथमिक विद्यालय मे पढ़ता था । जब स्कुल मे प्रेयर हो रहा था उस वक्त यह स्कुल से निकलकर रोड की तरह जा रहा था तभी उधर से आ रहे नशे मे धुत ट्रेक्टर ड्राइवर ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी ।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
वहा के आस – पास के लोगो का कहना है कि अगर रोड पर ब्रेकर रहा होता तो यह हादसा नही होता , लोगो का कहना था कि यहा आये दिन हादसे होते है । पहले यहा ब्रेकर था लेकिन प्र्शासन ने उसे हटवा दिया और यहा आये दिन हादसा होते रहता है ।
तरकुलहा माता मंदिर कहाँनी जाने हिंदी मे
गोरखपुर रीजनल न्यूज़ के प्रमुख सम्पादक हैं, इन्होने अपना ग्रेजुएशन BCA (IT) से किया, इसके साथ ही वे MBA (Business Analytics) से पोस्ट ग्रेजुएट भी है, 2017 से अब तक वे इस पोर्टल पर फाउंटर और सम्पादक के रुप में कार्यरत है। यह गोरखपुर मंडल के सभी जिलो का लोकप्रिय न्यूज़ साइट है । जहा प्रतिदिन लाखो लोग साइट पर विजिट करते है ।