रेलवे मे नौकरी और ठेकेदारी दिलाने के नाम पर लोगो को बनाते थे शिकार, दो गोरखपुर से गिरफ्तार

गोरखपुर : रेलवे में नौकरी और ठेकेदारी दिलाने के नाम पर गोरखपुर जिले के कई लोगों से करीब ढाई करोड़ रुपये लेकर फरार चल रहे दो सगे भाइयों को सोमवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने खजांची चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर दिलीप कुमार सिंह को दो जालसाजों के शहर में आने की सूचना मिली जिन्हें खजांची चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपितों की पहचान सरोजनी नगर लखनऊ के एलडीए कॉलोनी निवासी संजय कुमार वर्मा और सुनील कुमार वर्मा के रूप में हुई, दोनों सगे भाई हैं। 

जालसाजो का यह गिरोह ना सिर्फ गोरखपुर मे बल्कि पुरे प्रदेश भर मे बेरोजगार युवकों को नौकरी और ठेकेदारी दिलाने के नाम पर अपना शिकार बनाते थे, इस गिरोह में लखनऊ और बिहार के लगभग आठ लोग जुड़े हुए है।

एसपी क्राइम अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि जिले के 40-50 लोगों से रेलवे में ठेका और विभिन्न विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तकरीबन ढाई करोड़ रुपये आरोपितों ने लिए हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में लगी हुई है।

Gorakhpur News

Leave a Comment