पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनें 29 फरवरी तक निरस्त रहेंगी ,देखे कौन-कौन सी ट्रेनें निरस्त रहेंगी

You Can Rate this Post 5 Star post

गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनें 29 फरवरी तक निरस्त रहेंगी , अगर आप इस बिच यात्रा करने की सोच रहे है तो जल्दी से पढ़ यह खबर और जाने कौन – कौन सी ट्रेने रहेंगी निरस्त । ज्यादा कोहरे के चलते पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने पूर्व में निरस्त और आंशिक निरस्त ट्रेनों का निरस्तीकरण 29 फरवरी तक बढ़ा दिया है। इन सभी ट्रेनो का संचालन 3 फरवरी तक ही प्रभावित था , लेकिन पूर्वोत्तर रेलवे की 30 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। 24 को आंशिक रूप से निरस्त यानी फेरों में कमी की गई है। छह मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी।

29 फरवरी तक निरस्त रहेगी ये प्रमुख ट्रेने

  • 22423-22424 गोरखपुर- अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 05105-05106 गोरखपुर- बस्ती-गोरखपुर स्पेशल पैसेंजर
  • 15105-15106 छपरा- नौतनवां-छपरा पैसेंजर
  • 14005-14006 सीतामढ़ी- आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस
  • 14673-14774 अमृतसर-जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस

मौसम खराब होने का हवाला देते हुवे Northeast Railway ने गोरखपुर-नरकटियागंज रूट पर चलने वाली ट्रेनों को 29 फरवरी तक निरस्त कर दिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 55081, 55082 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन और 55042-55079 गोरखपुर-बेतिया-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन निरस्त रहेगी।

Budhiya Mata Mandir Kahani , Gorakhpur

अभी कुछ दिन पहले कोहरे के चलते कुछ ट्रेनो को Northeast Railway ने निरस्त किया था , जिसका संचालन 3 फरवरी से होना था , लेकिन उन ट्रेनो मे से कुछ ट्रेनो को 29 फरवरी तक निरस्त कर दिया गया है ।

मोबाइल मे नई रिलिज फिल्मे कैसे डाउनलोड करे , जाने पुरी जानकारी हिंदी मे

55081, 55082 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन को भी निरस्त किया गया है , जिससे बहुत सारे छात्र – छात्राए और भी लोग अपने काम से नरकटियागंज से गोरखपुर आते है या फिर गोरखपुर से नरकटियागंज जाते है ।

Gorakhpur News

Gorakhpur

गोरखपुर न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *