कुशीनगर में मुंबई से लौटा युवक मिला कोरोना पॉजिटिव, संख्‍या बढ़कर हुई 7

प्रभात सिंह

Updated on:

कुशीनगर में मुंबई से

कुशीनगर :- कुशीनगर में मुंबई से लौटकर आया युवक मिला कोरोना पॉजिटिव, अब कुशीनगर जिले मे कोरोना संक्रमितो की संख्‍या बढ़कर 7 हो गयी है । मिली जानकारी के अनुसार यह युवक कुबेरस्थान थाना क्षेत्र का है ।

कुशीनगर में मुंबई से लौटा युवक कुबेरस्थान थाना क्षेत्र में सखवनिया बुजुर्ग के शिवराजपुर टोला निवासी 30 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित है। वह पांच दिन पहले पडरौना नगर पालिका के कांटी गांव निवासी संक्रमित युवक के साथ मुंबई से ट्रक से लौटा था। 

सीएमओ डॉ. नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि कांटी में युवक के संक्रमित मिलने के बाद उसके संपर्क में आए 35 लोगों के सैंपल कराकर जांच को भेजे गए थे। शिवराजपुर का युवक भी उसका रिश्तेदार है। मुंबई से ट्रक से आयी कुशीनगर के 35 लोगों टोली में वह भी शामिल था। जांच मे इसकी भी रिपोर्ट पाजिटिव आयी है ।

शिवराजपुर को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है। साथ ही उस युवक के परिजनों के सैंपल कराकर जांच को भेजे जाएंगे। यह जिले में कोरोना संक्रमण का 7 वा केस है। अब कुल एक्टिव केस की संख्या 4 है। एक की मौत हो चुकी है जबकि दो मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!