कुशीनगर : कुशीनगर जिले के रामकोला थाना के धर्मसमधा मंदिर से शादी कर परिजनों संग लौट रहे दूल्हे की टैम्पो अनियंत्रित होकर पलटने से मौके पर मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गांव धनौजी के धर्मेंद्र की शादी देवरिया जिले के तरकुलवा क्षेत्र के गांव सौनौला रामनगर के काजल के साथ रामकोला धर्मसमधा मंदिर में सम्पन्न हुई।
रामकोला मंदिर मे शादी सम्पन्न होने के बाद दोनों पछ व रिस्तेदार टैम्पो में सवार होकर घर निकले अभी वह रामकोला के अमवा के पास पहुँचे थे कि अचानक टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
टैम्पो पलटने से दूल्हे धर्मेंद्र की दबने से मौके पर मौत हो गयी वही अन्य घायल हो गये।
गोरखपुर रीजनल न्यूज़ के प्रमुख सम्पादक हैं, इन्होने अपना ग्रेजुएशन BCA (IT) से किया, इसके साथ ही वे MBA (Business Analytics) से पोस्ट ग्रेजुएट भी है, 2017 से अब तक वे इस पोर्टल पर फाउंटर और सम्पादक के रुप में कार्यरत है। यह गोरखपुर मंडल के सभी जिलो का लोकप्रिय न्यूज़ साइट है । जहा प्रतिदिन लाखो लोग साइट पर विजिट करते है ।