मंदिर से शादी कर लौट रहे थे घर टैम्पो पलटने से दूल्हे की हुई मौत

कुशीनगर : कुशीनगर जिले के रामकोला थाना के धर्मसमधा मंदिर से शादी कर परिजनों संग लौट रहे दूल्हे की टैम्पो अनियंत्रित होकर पलटने से मौके पर मौत हो गयी।

मिली जानकारी के अनुसार तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गांव धनौजी के धर्मेंद्र की शादी देवरिया जिले के तरकुलवा क्षेत्र के गांव सौनौला रामनगर के काजल के साथ रामकोला धर्मसमधा मंदिर में सम्पन्न हुई।

रामकोला मंदिर मे शादी सम्पन्न होने के बाद दोनों पछ व रिस्तेदार टैम्पो में सवार होकर घर निकले अभी वह रामकोला के अमवा के पास पहुँचे थे कि अचानक टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया।

Whatsapp Channel
Telegram channel

टैम्पो पलटने से दूल्हे धर्मेंद्र की दबने से मौके पर मौत हो गयी वही अन्य घायल हो गये।

Leave a Comment

Whatsapp Channel
Telegram channel