कुशीनगर :- नेशनल हाईवे 28 पर भुजौली टोल प्लाजा के पास AC Bus पलटने से 5 लोगो की मौत की खबर सामने आ रही है ।
घटना देर शाम करिब 8 बजे के बाद की है , NHAI के Ambulence के वहा मौजुद होने के काफी राहत मिली है । मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे मे करिब 5 लोगो की मौत हो गयी है , लोगो का कहना है कि अभी पुरी जानकारी मिल नही पायी है , अभी कितने लोग घायल है और कितने लोगो की मौत हुई ।
खबर लिखे जाने तक 5 लोगो की मौत हो चुकी है और करिब 60 से भी ज्यादा लोग अभी घायल अवस्था मे हैं । मौके पर मौजुद सवारी वाहनो और रोड पर जा रहे निजी वाहनो के मदद से लोगो को अस्पताल पहुचाया गया ।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
घटना स्थल पर मौजुद लोगो से बात-चीत मे पता चला की बस की रफ्तार बहुत तेज होने के वजह से ब्रेकर पर बस अनियन्त्रित होकर पलट गयी । साथ ही लोगो का कहना है कि बस का चालक आवश्यक्ता से अधिक शराब पी रखा था , जिसके कारण यह हादसा हुवा।
मौके से मौजुद NHAI के JCB और क्रेन की मदद से बस मे से लोगो को निकालकर निकट स्वास्थ केंद्र हाटा और कसया पहुचाया गया ।
by:- Praveen Kumar Singh ( Hetimpur-Kushinagar)
गोरखपुर रीजनल न्यूज़ के प्रमुख सम्पादक हैं, इन्होने अपना ग्रेजुएशन BCA (IT) से किया, इसके साथ ही वे MBA (Business Analytics) से पोस्ट ग्रेजुएट भी है, 2017 से अब तक वे इस पोर्टल पर फाउंटर और सम्पादक के रुप में कार्यरत है। यह गोरखपुर मंडल के सभी जिलो का लोकप्रिय न्यूज़ साइट है । जहा प्रतिदिन लाखो लोग साइट पर विजिट करते है ।